टाटा कर्व का चल रहा एमिशन टेस्ट, इन फीचर्स के साथ देगी दस्तक
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी कर्व SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके प्रोडक्शन के करीब मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किया था।
अब इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें यह एमिशन टेस्ट कंपोनेंट से लैस नजर आई है।
टाटा इस साल के अंत में कर्व को भारतीय बाजार में उतारेगी, जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी।
फीचर
कर्व में मिलेंगी ये सुविधाएं
टाटा कर्व SUV-कूपे बाॅडी स्टाइल में आकर्षक नजर आती है, जिसका फ्रंट फेसिया हैरियर और नेक्सन से उधार ली गई स्टाइल का मिश्रण है और पॉलिश सतहों के साथ साइड प्रोफाइल शानदार दिखती है।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार क्रोम विंडो लाइनिंग, ब्लैक-आउट B पिलर और फ्लश-टाइप के दरवाजे के हैंडल दिए हैं।
कर्व में चौकोर व्हील आर्च और मोटी बॉडी क्लैडिंग, पंखुड़ी के आकार के ड्यूल-टोन स्पोर्टी अलॉय व्हील और स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर और LED लाइट बार दिया है।
पावरट्रेन
ऐसा होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
कर्व में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले और चमकदार लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
इसमें टाटा नेक्सन जैसा 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 125ps की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल होगा है, जो 115ps की पावर और 260Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे शुरुआती 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।