Page Loader
टाटा कर्व के पावरट्रेन को लेकर हो गया खुलासा, जानिए कैसा होगा
टाटा कर्व को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

टाटा कर्व के पावरट्रेन को लेकर हो गया खुलासा, जानिए कैसा होगा

Jan 31, 2024
04:59 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स 1 फरवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कर्व के ICE मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने कर्व में मिलने वाले इंजन का खुलासा कर दिया है। इसमें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के जैसा इंजन और ट्रांसमिशन सेटअप मिलेगा। बता दें, आयोजन में इसके अलावा नेक्सन i-CNG कॉन्सेप्ट, सफारी डार्क कॉन्सेप्ट, अल्ट्रोज रेसर कॉन्सेप्ट और हैरियर EV कॉन्सेप्ट को भी प्रदर्शित किया जा सकता है।

फीचर 

कर्व में मिलेंगे नेक्सन जैसे फीचर 

टाटा कर्व के आयामों की बात करें तो इसकी लंबाई 4,308mm, चौड़ाई 1,810mm और ऊंचाई 1,630mm है, जबकि व्हीलबेस 2,560mm और बूट स्पेस 422-लीटर है। इसमें टाटा नेक्सन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा होगी। इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, हवादार सामने की सीटें, एयर प्यूरीफायर और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा।

इंजन 

ऐसा होगा कर्व का इंजन 

आगामी कर्व SUV के ICE वर्जन में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन मिलेगा, 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। टाटा कर्व को इसी साल करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के आस-पास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कर्व EV प्रोडक्शन मॉडल को भी पेश किए जाने की संभावना है।