टाटा कर्व में मिलेगा हेडअप डिस्प्ले का फीचर, डिजाइन पेटेंट में हुआ खुलासा
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक वाहन के इंटीरियर का डिजाइन पेटेंट दायर किया है। संभावना है कि यह आगामी कर्व कार के इंटीरियर का नया डिजाइन है। इस 5-सीटर लेटेस्ट कार के अंदर हेडअप डिस्प्ले की सुविधा दी गई है। अगर इसे प्रोडक्शन वर्जन से साथ पेश किया जाता है तो यह इस फीचर के साथ आने वाली टाटा की पहली गाड़ी होगी। बता दें, टाटा कर्व को 2024 में लॉन्च करने की तैयारी है।
केबिन में मिलेगी ये भी सुविधाएं
टाटा के नए इंटीरियर डिजाइन पेटेंट में स्टीयरिंग व्हील कॉलम के पीछे हेडअप डिस्प्ले के लिए प्रोजेक्शन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा टाटा कर्व का सेंटर कंसोल भी अलग दिखता है। इसमें फ्रंट आर्म रेस्ट एरिया के पास कंट्रोल और स्विच की एक परत दी गई है, जबकि नीचे कपहोल्डर और स्टोरेज के साथ एक और परत मिलती है। कार के डैशबोर्ड पर बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सीट बेल्ट में हाइट एडजस्टेबल फंक्शन भी मिलेगा।
नेक्सन जैसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
टाटा कर्व कूपे-SUV डिजाइन के साथ आएगी और इसे टाटा नेक्सन से अलग दिखाने के लिए कुछ नए फीचर मिलेंगे। इसमें इंजन विकल्प नेक्सन के समान 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। कार निर्माता ICE मॉडल लॉन्च करने के बाद इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी उतारेगी। इस गाड़ी की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत भी नेक्सन से अधिक 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखे जाने की उम्मीद की जा रही है।