टाटा कर्व EV और हैरियर EV की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, जानिए कब देंगी दस्तक
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियाे के विस्तार पर तेजी से काम कर रही है। अब कंपनी ने कर्व EV और हैरियर EV की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बताया है कि कर्व EV को इसी साल दूसरी या तीसरी तिमाही के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।
साथ ही इस साल के अंत तक हैरियर EV और कर्व का ICE मॉडल भी उतारा जा सकता है।
उत्पादन
साणंद प्लांट में कब शुरू होगा EV का उत्पादन?
प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यह भी खुलासा किया कि कंपनी इस साल अप्रैल से फोर्ड मोटर्स से खरीदे साणंद प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रही है।
चंद्रा ने PTI से बातचीत में कहा, "हम नेक्सन EV के साथ साणंद में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहे हैं।"
कंपनी ने पहले ही 3 लाख की उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट में नेक्सन के ICE मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
उम्मीद
कारों की बिक्री में बढ़त की उम्मीद
अगले वित्तीय वर्ष में बिक्री को लेकर चंद्रा ने कहा कि कारों बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "हमने कुछ लॉन्च की योजना बनाई है, इसलिए हम बेहतर वृद्धि का लक्ष्य रखेंगे।"
आगामी बजट से उम्मीद को लेकर चंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए FAME योजना में प्रोत्साहन बढ़ाने पर जोर दिया।
उनके मुताबिक, इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी।