इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जल्द घोषित होगी FAME-III योजना, घटेगी सब्सिडी
क्या है खबर?
भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अगले 2 साल में 12,000 करोड़ रुपये का खर्च करने पर विचार कर रही है।
इसके लिए सरकार फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना का तीसरा फेज जल्द शुरू करने जा रही है, जिसकी घोषणा अगले 15 दिनों में की जा सकती है।
इसके अलावा, अब इस योजना की अवधि 5 साल से घटाकर 2 साल की जा सकती है।
सब्सिडी
पहले से कम मिलेगी प्रोत्साहन राशि
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, FAME-III योजना में प्रति वाहन प्रोत्साहन भी कम हो सकता है। क्योंकि, सरकार 2-3 वर्षों में विशिष्ट सेगमेंट को सब्सिडी देना बंद करना चाहती है।
इसके अलावा, FAME योजना की तीसरे फेज में ट्रैक्टर और ट्रक जैसे नए सेगमेंट के लिए भी छूट हो सकती है और अंतरिम बजट के साथ FAME-III योजना के विवरण की घोषणा होने की उम्मीद है।
बता दें, 2014 में शुरू हुई FAME-II मार्च में खत्म होने जा रही है।
इलेक्ट्रिक बस
इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए अलग से होगा बजट
सरकार इलेक्ट्रिक बसें लेने वाली राज्य परिवहन निगमों के लिए 3,500 करोड़ रुपये का बजट रख सकती है।
निजी एग्रीगेटर्स द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये का एक और फंड भी जारी किया जा सकता है।
इस तरह के फंड का लक्ष्य इलेक्ट्रिक बसों के लिए ऋण देने वाले बैंकों के जोखिम को कम करना होगा। इस योजना में दोपहिया वाहन, तिपहिया वाहन, शेयर मोबिलिटी की कारें, बस और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।