टाटा कर्व के डिलीवरी तारीख का हुआ खुलासा, जानिए कब होगी शुरुआत
टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च हुई कर्व ICE मॉडल की डिलीवरी की तारीख सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी 12 सितंबर से ग्राहकों तक पहुंचना शुरू होगी। कार निर्माता ने 2 सितंबर को टाटा कर्व की कीमत घोषित करने के साथ ही बुकिंग खोल दी थी। इससे पहले ही यह देशभर के अधिकांश डीलर के पास पहुंच चुकी है और जल्द ही इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू होगी। यह नई सिट्रॉन बेसाल्ट से मुकाबला करेगी।
आकर्षक है कर्व का डिजाइन
टाटा कर्व को 8 वेरिएंट- स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ S, क्रिएटिव, क्रिएटिव S, क्रिएटिव+ S, एक्म्पलिश्ड S और एक्म्पलिश्ड+ A में पेश किया गया है। इसमें ग्राहकों के चुनने के लिए एक्सटीरियर में 6 रंगों- गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और ओपेरा ब्लू का विकल्प मिलता है। इसमें कूपे जैसी ढलानदार पिछले हिस्से के साथ फ्लश डोर-हैंडल, कनेक्टेड LED DRL पट्टी के नीचे हेडलाइट्स और वैलकम फंक्शन वाली LED लाइट बार दी गई है।
विशेष कीमत का कब तक मिलेगा फायदा?
गाड़ी में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो-डिमिंग IRVM की सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप भी मिलती है। इसमें नए 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल हाइपीरियन इंजन सहित 3 विकल्प मिलते है। इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल को क्रमश: 9.99 लाख और 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती विशेष कीमत पर उतारा गया है, जो 31 अक्टूबर से पहले की गई बुकिंग पर लागू है।