टाटा की गाड़ियों में मिल सकते हैं AWD ड्राइव मोड्स, जानिए क्या होगा इसमें खास
टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों को आल-व्हील ड्राइव (AWD) मोड्स के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। सानमे आई पेटेंट तस्वीरों से इसके संकेत मिलते हैं। इससे गाड़ियों को हर परस्थिति में चलाना आसान होगा। कार निर्माता की टाटा सफारी और हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन इस तकनीक के साथ आने वाले पहले मॉडल हो सकते हैं, जिनमें 6 टेरेन रिस्पांस मोड मिलेंगे। वर्तमान में इन गाड़ियाें के ICE मॉडल 3 मोड- नॉर्मल, वेट और रफ के साथ आते हैं।
ऑफ-रोडिंग हो जाएगी सुविधाजनक
पेटेंट तस्वीर से पता चलता है कि टाटा सफारी EV और हैरियर EV के AWD वर्जन में अधिक परिष्कृत टेरेन रिस्पॉन्स मोड पेश करेगी और यह नया एडवांस ऑफ-रोड मोड 'टेरेन रिस्पांस 2' कहा जा सकता है। हेक्सा के बंद होने के बाद ये पहली टाटा कारें होंगी, जिनके पिछले पहिए पावरट्रेन से चलेंगे। इसके अलावा कार निर्माता ऑफ-रोडिंग में चालक की सहायता के लिए एडवांस ESP मोड तैयार कर रही है, जिससे ऑफ-रोड पर ड्राइविंग आसान हो जाएगी।
ये हो सकते हैं 6 टेरेन रिस्पांस मोड
6 टेरेन रिस्पांस मोड में- सामान्य, बर्फ, कीचड़ और रट्स, रेत या रेगिस्तान, उबड़-खाबड़ या चट्टानी और व्यक्तिगत या मैनुअल मोड शामिल हो सकते हैं। इन्हें एकीकृत डिस्प्ले के साथ समान गोलाकार डायल से चुन सकेंगे। चयनित मोड को इस डायल के नीचे अक्षरों द्वारा दर्शाया गया है। व्यक्तिगत मोड में चालक के पास अपनी पसंद के अनुसार गाड़ी की सेटिंग करने की सुविधा मिलेगी। बता दें, इस सुविधा के साथ टाटा हैरियर और सफारी EV अगले साल दस्तक देगी।