टाटा पंच से लेकर नेक्सन तक, कंपनी की गाड़ियों के माइलेज में हुई बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों को नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपग्रेड कर लिया है। कंपनी ने पोर्टफोलियो में उपलब्ध सभी गाड़ियों में BS-6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाले इंजन को जोड़ दिया है। नए उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद कार की कीमतें बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, इसके बाद टाटा की गाड़ियों की माइलेज में भी बढ़ोतरी हुई है। इस लिस्ट में टाटा नेक्सन, पंच, टियागो और टिगोर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
टाटा टियागो: कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू
पुराने इंजन के साथ टाटा टियागो एक लीटर पेट्रोल में 19.01 किलोमीटर की दूरी तय करती है। वहीं अपडेटेड इंजन के साथ यह गाड़ी 20.01 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस तरह टियागो कार का माइलेज एक किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ गया है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72hp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा गया है।
टाटा पंच: कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
नए इंजन के शामिल होने के बाद टाटा की सब कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच की माइलेज में 1.13 किलोमीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। एक लीटर तेल में अब यह गाड़ी 20.10 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 85hp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा अल्ट्रोज: कीमत 6.45 लाख रुपये से शुरू
पहले टाटा अल्ट्रोज एक लीटर पेट्रोल में 18.60 किलोमीटर की दूरी तय करती थी, लेकिन अपडेटेड इंजन के साथ यह गाड़ी 19.30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस तरह अल्ट्रोज कार की माइलेज 0.70 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ गई है। इस गाड़ी के डीजल मॉडल के माइलेज में भी बढ़ोतरी हुई है। एक लीटर डीजल में अब यह गाड़ी 23.60 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस गाड़ी में 1199cc का पेट्रोल और 1497cc का डीजल इंजन दिया गया है।
टाटा नेक्सन: कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू
इसी तरह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट कार टाटा नेक्सन भी अब बेहतर प्रदर्शन करेगी। अब यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 17.10 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वहीं डीजल वेरिएंट में यह गाड़ी एक लीटर तेल में 24.10 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। पेट्रोल वेरिएंट में नेक्सन 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, डीजल वेरिएंट में यह 110PS की पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा टिगोर: कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू
नए इंजन के शामिल होने के बाद टाटा की टिगोर सेडान कार की माइलेज में 1.13 किलोमीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। एक लीटर तेल में अब यह गाड़ी 19.60 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ आकर्षक केबिन दिया गया है।