टाटा अल्ट्रोज रेसर का बेस वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द डिलीवरी शुरू होगी
टाटा मोटर्स की इसी महीने लॉन्च हुई परफॉर्मेंस हैचबैक अल्ट्रोज रेसर अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इसका एंट्री-लेवल R1 वेरिएंट शोरूम पर नजर आया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू की जा सकती है। सामाने आई तस्वीरों से टाटा अल्ट्रोज रेसर R1 वेरिएंट के फीचर्स सामने आए हैं। इस गाड़ी को R1, R2 और R3 वेरिएंट में पेश किया गया है और यह हुंडई i20 N-लाइन से मुकाबला करेगी।
बेस वेरिएंट में इन फीचर्स की है कमी
फीचर के लिहाज से, कार निर्माता ने अल्ट्रोज रेसर के एंट्री-लेवल वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 4-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और लेदरेट सीट्स जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही लेटेस्ट कार 8 स्पीकर, वॉशर के साथ रियर वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल से लैस है। उच्च वेरिएंट की तुलना में R1 वेरिएंट में बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एयर प्यूरीफायर और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स की कमी है।
इतनी है अल्ट्रोज रेसर के बेस वेरिएंट की कीमत
टाटा अल्ट्रोज रेसर में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह 11.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, फ्रंट फॉग लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और पावर विंडो जैसी सुविधाएं के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।