
टाटा अल्ट्रोज रेसर की लॉन्च तारीख पर लगी मुहर, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने आज (3 जून) को अपनी आगामी अल्ट्रोज रेसर के लिए बुकिंग खोल दी है। इसके साथ ही कार निर्माता ने लॉन्च तारीख भी घोषित कर दी है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर भारतीय बाजार में 7 जून को दस्तक देगी। इस स्पोर्टी मॉडल को 21,000 रुपये की टोकन राशि में बुक किया जा सकता है।
यह प्रीमियम हैचबैक 3 वेरिएंट- R1, R2 और R3 में आएगी और 3 रंगों- एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे में बेची जाएगी।
डिजाइन
टीजर में दिखी डिजाइन की झलक
कार निर्माता ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें अल्ट्रोज रेसर एडिशन के डिजाइन की झलक दिखाई है। इसमें ड्यूल-टोन नारंगी और काले रंग के साथ बोनट और छत पर सफेद रेसिंग धारियां दी हैं।
अंदर भी ऑरेंज-ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया है। केबिन में 10.25-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड के साथ सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स मिलेंगी।
लेटेस्ट कार 1.2-लीटर i-टर्बो, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने अल्ट्रोज रेसर के लिए खोली बुकिंग
Dare to stand out & go beyond the ordinary with the ALTROZ RACER.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) June 3, 2024
Bookings Open!
Unraveling the extraordinary on June 7, 2024.
Visit https://t.co/RS1oarq5PX to book yours today!
#Altroz #AltrozRacer #Racer pic.twitter.com/id30epjlB9