टाटा टियागो के XT वेरिएंट में जोड़े गए नए फीचर्स, NRG XT मॉडल भी हुआ लॉन्च
टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली टॉप कंपनियों में से एक है। मारुति के बाद दूसरे स्थान के लिए स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स और दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर में जबरदस्त टक्कर रहती है। बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियां कारों में नए फीचर्स और वेरिएंट जोड़ती रहती हैं, जिससे ग्राहकों को फायदा पहुंचता है। हाल ही में टाटा ने टियागो में भी कुछ इसी तरह के बदलाव किए हैं।
टियागो के XT वेरिएंट में जोड़े गए हैं कई फीचर्स
टाटा मोटर्स ने टियागो XT में इसके पिछले वेरिएंट की तुलना में अब कुछ और फीचर्स जोड़ दिए हैं। इसमें सबसे उल्लेखनीय बदलाव इसके नये 14 इंच हाइपरस्टाइल व्हील और ब्लैक-आउट B-पिलर हैं, जो पहले बॉडी कलर में हुआ करते थे। नये B-पिलर्स से अब XT वेरिएंट इसके टॉप-स्पेक XZ+ के समान दिखता है। इसे अंदर से भी कई सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया है, जैसे हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सात इंट इंफोटेनमेंट सिस्टम, बूट एरिया में पार्सल शेल्फ आदि।
टियागो का नया NRG XT मॉडल हुआ लॉन्च
टाटा ने टियागो में एक नया मॉडल NRG XT भी जोड़ा है। पहले टियागो NRG केवल टॉप-स्पेक XZ+ मॉजल पर ही आधारित हुआ करता था। अब ग्राहकों की जरूरतों के लिए कम कीमत पर NRG XT को पेश किया गया है। टियागो XT के मुकाबले NRG XT में 10mm ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स के साथ ब्लैक-आउट रूफ, चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर मिलता है।
टियागो में मिलता है पेट्रोल इंजन और CNG का विकल्प
टियागो और टियागो NRG दोनों में 1.2 लीटर BS6 मानक रेवोट्रॉन इंजन मिलता है जो लगभग 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। यह इंजन पांच स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प में मौजूद है। टियागो में एक CNG मॉडल भी मिलता है, जो पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। XT मॉडल में और अधिक फीचर जोड़कर टाटा सीधे मारुति स्विफ्ट VXi, हुंडई ग्रैंड i10 Nios स्पोर्ट्ज और वैगनआर ZXi को टारगेट कर रही है।
क्या है टाटा टियागो की कीमतें?
टाटा ने हाल ही में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी और 3 अगस्त को कंपनी एक बार फिर से बढ़ोतरी कर टियागो के XT वेरिएंट की कीमतों में बदलाव करेगी। मौजूदा समय में इस कार के बेस XE मैन्युअल वेरिएंट की कीमत 5.39 लाख रुपये एक्स शोरूम है और मिड लेवल वेरिएंट XT की कीमत 5.99 लाख रुपये है। इसके NRG मॉडल की शुरुआती कीमत 6.82 लाख रुपये है जो 7.37 लाख रुपये तक जाती है।