टाटा मोटर्स ने बढ़ाए पैसेंजर वाहनों के दाम, कीमतों में हुई 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी
देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने इस महीने भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी हैं, जिनमें हैचबैक, सेडान, SUVs और इलेक्ट्रिक गाड़ी भी शामिल हैं। नए मूल्य संशोधन के बाद कंपनी की सभी कारें 60,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। बता दें कि ये मूल्य वृद्धि कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद सभी कारों पर लागू है, जिसमें टियागो, अल्ट्रोज़, टिगोर, पंच, नेक्सन, नेक्सन EV, हैरियर और सफारी शामिल हैं।
टाटा पंच और नेक्सन
टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs दिए गए हैं। इसकी शुरूआती कीमत 5.83 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। टाटा ने अपनी नेक्सन की कीमतों में भी 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसमें स्पोर्ट्स रूफ रेल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, सनरूफ और एक स्किड प्लेट दिए गए हैं। इसकी शुरूआती कीमत 7.55 लाख रुपये है।
टाटा हैरियर और सफारी
वेरिएंट के आधार पर टाटा हैरियर की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस SUV में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 18 इंच के मिश्र धातु के पहिए दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 14.65 लाख रुपये है। कंपनी ने टाटा सफारी की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है। इसमें बड़ा क्रोम ग्रिल, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 18-इंच डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन EV
ग्राहकों से मिले सुझावों पर कंपनी टाटा नेक्सन EV को और बेहतर बना कर इसे नेक्सन EV मैक्स के रूप में लाई है। कंपनी ने अब इसकी कीमतों में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसमें चारों पहियों को डिस्क ब्रेक दिए है। इसे अलावा ABS के साथ ब्रेक असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक ब्रेकिंग दी गई है। इसकी कीमत 14.8 लाख रुपये से शुरू है , इसके पुराने वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतों में 45,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के अनुसार कंपनी इन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर करेगी। टाटा की मानें तो बढ़ती लागत का बड़ा हिस्सा कंपनी खुद वहन करने के लिए कई उपाय कर रही है, लेकिन इनपुट लागत में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण वाहनों का मूल्य बढ़ाना जरूरी हो गया है। कंपनी अपने पैसेंजर सेगमेंट की गाड़ियों की कीमते बढ़ाएगी या नहीं इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।