सुजुकी ने भारत में करीब 4 लाख दोपहिया वाहन वापस मंगवाए, जानिए क्या है कारण
जापानी कंपनी सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने करीब 4 लाख दोपहिया वाहनों को वापस मंगवाया है। इस रिकॉल में सुजुकी एक्सेस, बर्गमैन 125, एवेनिस और V-स्ट्रॉम 800DE जैसे दोपहिया वाहन शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, यह हाई-टेंशन कॉर्ड इग्निशन कॉइल से जुड़ा हुआ है। सुजुकी ने उल्लेख किया है कि यह एक एहतियाती रिकॉल है और ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से सूचित कर उन्हें निकटतम सुजुकी सर्विस सेंटर पर जाने के लिए कहा जा रहा है।
सबसे ज्यादा एक्सेस में मिली खामी
रिकॉल के अनुसार, 30 अप्रैल से 3 दिसंबर, 2022 के बीच निर्मित स्कूटर्स में खराब हाई-टेंशन कॉर्ड की पहचान की गई है। इस समस्या से कुल 2,63,788 सुजुकी एक्सेस, 72,025 बर्गमैन 125 और 52,578 एवेनिस स्कूटर प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने कहा है कि इनके हाई-टेंशन कॉर्ड को ड्राइंग आवश्यकताओं के अनुसार डिजाइन नहीं करने के कारण समस्या पैदा हुई। इससे तार में दरारें और टूट-फूट हो गई। इससे इंजन स्टाल और स्टार्टिंग में परेशानी जैसी समस्या आ रही है।
V-स्टॉम 800DE के पिछले टायर में आई समस्या
एक अन्य रिकॉल में 05 मई, 2023 से 23 अप्रैल, 2024 के बीच बनी सुजुकी V-स्टॉम 800DE के लिए जारी हुआ है, जिसमें भारतीय बाजार में लगभग 67 बाइक्स प्रभावित होने की संभावना है। इनके पिछले टायर्स के एक विशिष्ट बैच में समस्या देखी गई है। इनकी निर्माण प्रक्रिया में खामी के चलते टायर ट्रेड में दरारें और विकृतियां देखी गईं, जिससे बाइक का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। वाहन निर्माता इन दोपहिया वाहनों का पिछला टायर फ्री में बदलेगी।