सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE एडवेंचर टूरर भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने अपनी V-स्ट्रॉम 800DE मिडिलवेट एडवेंचर टूरर लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 3 रंगों- चैंपियन येलो नंबर 2, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में पेश किया गया है।
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE सुजुकी क्रॉस बैलेंसर सिस्टम के साथ आती है, जो सुचारू संचालन के लिए वाइब्रेशन को कम करती है।
यह होंडा XL750 ट्रांसलैप, कावासाकी वर्सेस 650, ट्रायम्फ टाइगर 900 और BMW F 850 GS जैसे मॉडल्स से मुकाबला करेगी।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है यह एडवेंचर बाइक
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE को कठोर स्टील फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें उबड़-खाबड़ सड़कों पर बेहतर नियंत्रण के लिए सामने की चोंच को ऊंचा रखा है।
लेटेस्ट बाइक में 3-स्टेप हाइट एडजेस्टबल छोटी विंडस्क्रीन, चौड़ा पतला हैंडलबार, 2-इन-1 एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलता है।
इसके अलावा 5-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB पोर्ट, हेक्सागोनल LED हेडलैंप, पोजिशन लाइटिंग, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स भी मिलते हैं। एडवेंचर बाइक में कई राइड मोड के साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम भी मिलता है।
कीमत
लाखों रुपये है बाइक की कीमत
नई V-स्ट्रॉम 800DE बाइक 776cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट के साथ आती है, जो आसान सवारी और पर्याप्त टॉर्क पैदा करता है।
इंजन 83bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है।
बाइक में सेमी-ब्लॉक पैटर्न डनलप टायर के साथ 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील लगे हैं। इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत 10.30 लाख (एक्स-शोरूम) है।