Page Loader
सुजुकी जिम्नी यूरोपीय बाजारों में हुई बंद, नया होराइजन एडिशन हुआ लॉन्च
सुजुकी ने यूरोप में जिम्नी की बुकिंग लेना बंद कर दिया है (तस्वीर: एक्स/@MadridMotorS)

सुजुकी जिम्नी यूरोपीय बाजारों में हुई बंद, नया होराइजन एडिशन हुआ लॉन्च

Jul 10, 2024
09:57 am

क्या है खबर?

कार निर्माता सुजुकी ने सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते यूरोप में जिम्नी को बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही यह ऑफ-रोड लाइफस्टाइल SUV को युनाइटेड किंगडम (UK) में भी बंद करने जा रही है। सुजुकी जर्मनी ने इस प्रतिष्ठित SUV को अलविदा कहते हुए जिम्नी होराइजन एडिशन लॉन्च किया है। इसकी केवल 900 गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। बता दें, यूरोप में सुजुकी जिम्नी का 3-डोर वर्जन बेचा जाता था।

होराइजन एडिशन 

इन बदलावों के साथ पेश हुआ होराइजन एडिशन

सुजुकी जिम्नी के होराइजन एडिशन को काले डेकल्स के साथ मीडियम ग्रे शेड में पेश किया गया है। इसमें ब्लैक स्टीलीज, क्लासिक ग्रिल के साथ फ्रंट में हैलोजन लाइटिंग रेट्रो लुक देती हैं। ऑफ-रोड SUV में एक एल्यूमीनियम स्किड प्लेट और मैचिंग साइड स्कर्ट, स्टाइलिश मड फ्लैप, हटाने योग्य ट्रेलर हिच और सुजुकी-ब्रांडेड स्पेयर व्हील कवर दिए हैं। जिम्नी के किनारों पर एक काली पट्टिका है और हॉरिजॉन्टल जिम्नी लोगो मिलता है।

पावरट्रेन 

जिम्नी में मिलता है ऐसा पावरट्रेन 

यूरोप में बेची जाने वाली जिम्नी में भारतीय मारुति सुजुकी जिम्नी के समान 1.5-लीटर, K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार निर्माता ने जर्मनी सहित अधिकांश यूरोपीय बाजाराें में इस गाड़ी के लिए नए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है। सुजुकी जर्मनी अगले साल eVX इलेक्ट्रिक SUV के साथ जिम्नी का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की योजना बना रही है।