सुजुकी दोपहिया वाहनों पर पेश कर रही त्योहारी सीजन ऑफर, उठा सकते हैं ये फायदे
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत अपने दोपहिया वाहनों पर त्योहारी सीजन के लिए ऑफर लेकर आई है। दोपहिया वाहन निर्माता बाइक और स्कूटर की खरीद पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक और 100 प्रतिशत तक फाइनेंस की सुविधा दे रही है। इसके अलावा, कंपनी की बाइक्स के साथ 6,999 रुपये की राइडिंग जैकेट मुफ्त और 7,000 रुपये तक का बीमा लाभ भी दे रही है। हालांकि, ग्राहक इस ऑफर का फायदा केवल 31 अक्टूबर तक ही उठा सकते हैं।
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये मॉडल्स
सुजुकी वर्तमान में भारतीय बाजार में बाइक्स और स्कूटर के कई मॉडल बेचती है। उसके स्कूटर लाइनअप में सुजुकी एवेनिस, एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट और बर्गमैन स्ट्रीट EX जैसे मॉडल शामिल हैं। कंपनी के बाइक पोर्टफोलियो में V-स्ट्रॉम SX, जिक्सर SF 250, जिक्सर 250, जिक्सर SF और जिक्सर सहित कटाना, सुजुकी हायाबुसा और V-स्ट्रॉम 650XT जैसी बड़ी मोटरसाइकिल पेश कर रही है। बता दें, पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की 83,798 यूनिट बेची हैं।
नई V-स्ट्रॉम 800DE बाइक लॉन्च की तैयारी
कंपनी अब भारत में नई सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें LED हेडलाइट, पारदर्शी वाइजर, नकल गार्ड, सिंगल-पीस सीट के साथ एक चौड़ा हैंडलबार मिलेगा। लेटेस्ट बाइक में LED लाइटिंग, 5-इंच TFT, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, दो-तरफा क्विकशिफ्टर, ABS और राइड मोड जैसी सुविधाएं होंगी। यह 776cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस दोपहिया वाहन को करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।