
सुजुकी ने 70 लाख यूनिट दोपहिया वाहनों का प्रोडक्शन कर बनाया कीर्तिमान
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने दोपहिया वाहनों की 70 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
गुरुग्राम में कंपनी के खेरकी धौला प्लांट में 70 लाखवीं यूनिट के रूप में V-स्ट्रॉम SX बाइक को रोलआउट किया गया।
सुजुकी का भारत में परिचालन फरवरी, 2006 में शुरू हुआ था।
कंपनी पोर्टफोलियो में जिक्सर, एक्सेस 125, एवेनिस, बर्गमैन स्ट्रीट जैसे दोपहिया वाहन शामिल हैं, इसके साथ ही हायाबुसा, V-स्ट्रॉम 650XT और सुजुकी कटाना जैसी दमदार बाइक भी पेश करती है।
बिक्री
पिछले साल कंपनी ने बेची 9.38 लाख यूनिट्स
सुजुकी के लिए पिछला वित्त वर्ष अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री के लिहाज से शानदार रहा है।
कंपनी ने 24.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 9.38 लाख यूनिट्स की बिक्री की है।
पिछले साल 250cc एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में V-स्ट्रॉम SX को लॉन्च किया गया था।
इस बाइक को दैनिक आवागमन, हाइवे पर लॉन्ग ड्राइव के साथ उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी चलने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
यह 'टफनेस इन ए स्लेंडर शेल' कॉन्सेप्ट पर आधारित है।