Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 98 अरब रुपये का निवेश करेगी सुजुकी
सुजुकी करेगी भारत EV सेगमेंट में निवेश

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 98 अरब रुपये का निवेश करेगी सुजुकी

Mar 19, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

जापानी कंपनी सुजुकी मोटर ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के उत्पादन के लिए लगभग 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 98 अरब रुपये) का निवेश करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी ने 2025 तक भारत में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन लाइन बनाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि भारत में सुजुकी भारतीय कंपनी मारुति के साथ मिलकर काम करती है और EV सेगमेंट में इसकी उपथिति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

निवेश

पांच सालों के लिए होगा निवेश

निक्केई बिजनेस डेली के अनुसार, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज अपने दो दिवसीय दौरान के दौरान 14 वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में दोनों देश मिलकर कई तरह की घोषणाएं करेंगे। किशिदा द्वारा की गई घोषणा का हिस्सा EV सेगमेंट में किये जाने वाला निवेश भी होगा। जानकारी के हिसाब से सुजुकी की निवेश योजना भारत में अगले पांच सालों में लगभग 98 अरब रुपये निवेश करने की है।

इलेक्ट्रिक कार

वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन पर हो रहा काम

मारुति सुजुकी के वैगनआर इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग के बारे में खबरें आई है, लेकिन मारुति सुजुकी ने पहले कहा है कि वह EV स्पेस में तभी प्रवेश करेगी जब उसे लगेगा कि वह बड़ी मात्रा में मार्केट पर पकड़ बना सकती है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी इलेक्ट्रिक कंपनियों की तरह ही मारुति सुजुकी भी अपनी इलेक्ट्रिक कार में लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जो फुल चार्ज होने पर 180 किमी की रेंज देगी।

जानकारी

टोयोटा के साथ मिलकर कर सकती है उत्पादन

माना जा रहा है कि कंपनी इस नई वैगनआर EV को टोयोटा के वर्जन में भी बेचेगी। इसके तहत ये कार मारुति सुजुकी वैगनआर EV और टोयोटा के EV मॉडल के रूप में बाजार में होंगी। इसमें कंपनी की लोगो को छोड़कर बाकी सारी चीज समान ही होंगी। गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को टोयोटा अर्बन क्रूजर के रूप में और मारुति सुजुकी बलेनो को टोयोटा ग्लैंजा के रूप में रीबैज कर चुकी हैं।

अपकमिंग कार

जल्द आ रही है मारुति की डुअलजेट इंजन वाली कार

इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी दो गाड़ियों को डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी दो मौजूदा छोटी कारों- इग्निस और S-प्रेसो के इंजन को अपडेट कर रही है। बता दें कि यह वही मोटर है जो सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगनआर और डिजायर में उपलब्ध है। गाड़ियों के अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। हालांकि, नए इंजन के साथ इनकी माइलेज बढ़ने की उम्मीद है।