इन छह SUVs की चल रही जबरदस्त मांग, डिलीवरी का इंतजार कर रहे लाखों ग्राहक
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs की मांग बढ़ रही है। यहां हर महीने कोई न कोई नया मॉडल लॉन्च हो रहा है। हालांकि, पार्ट्स की कमी के कारण कई कंपनियों को अपना उत्पादन धीमा करना पड़ा और इस वजह लगभग पांच लाख SUVs की डिलीवरी रुकी हुई है। आज हम ऐसी ही छह SUVs की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी देश में जबरदस्त मांग है और इस वजह से इनकी हजारों यूनिट्स की डिलीवरी रुकी हुई है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N
पिछले महीने ही महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-N को भारतीय बाजार में उतारा है। पहले बैच में कंपनी इस कार की 25,000 यूनिट्स की डिलीवरी करने वाली थी। हालांकि, बुकिंग शुरू होते ही इस कार की कुल एक लाख यूनिट्स बूक हो गई और वर्तमान में इस गाड़ी की लगभग 1.5 यूनिट्स की डिलीवरी रुकी हुई है।यह कार ग्राहकों तक 26 सितम्बर से पहुंचनी शुरू हो जाएगी। हालांकि, इस साल इस गाड़ी की सिर्फ 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी की जाएगी।
हुंडई क्रेटा और वेन्यू
भारत में हुंडई की क्रेटा और वेन्यू की जबरदस्त मांग है और कंपनी हर महीने इन दोनों गाड़ियों की हजारों यूनिट्स की डिलीवरी करती है। बता दें कि वर्तमान में इन दोनों गाड़ियों की 1.45 लाख यूनिट्स की डिलीवरी रुकी हुई है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई वेन्यू को भारत में लॉन्च किया है। वहीं, नई क्रेटा को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सितंबर में अपनी ग्रैंड विटारा को उतारने वाली है। मात्र एक महीने में इस गाड़ी के लिए कंपनी को 33,000 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त हो गई। वहीं, कंपनी ने इसी साल अपनी नई ब्रेजा को भी भारत में लॉन्च किया है और इसकी भी जबरदस्त मांग है। यही वजह है कि कंपनी को इन दोनों SUVs के लिए 1.2 लाख यूनिट्स के आस-पास बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा ने पिछले साल 15 अगस्त, 2021 को अपनी दमदार और शानदार SUV XUV700 लॉन्च की थी। तब से अब तक इस कार ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। महिंद्रा के अनुसार, XUV700 अपने लॉन्च के पहले 11 महीनों में ही 1.5 लाख यूनिट की बुकिंग का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, कंपनी ने अब तक इसकी 50,000 यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है। वर्तमान में इसकी एक लाख यूनिट्स की डिलीवरी बाकी है।