पिछले वित्त वर्ष हैचबैक कारों की हुई अच्छी बिक्री, टॉप-10 सूची में 4 पर कब्जा
क्या है खबर?
देश में स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) लोगों की पसंद बनी हुई है।
इनकी भारतीय बाजार में 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी भी है, लेकिन हैचबैक कारों डिमांड में अभी कमी नहीं आई है।
पिछले वित्त वर्ष में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में सबसे आगे छोटी कारें रही हैं।
इस अवधि के दौरान बेस्ट सेलिंग टॉप-10 कारों में मारुति सुजुकी की 7 गाड़ियां शामिल हैं। इस सूची में 4 हैचबैक कारें और 4 SUV शामिल हैं।
वैगनआर
पिछले वित्त वर्ष वैगनआर रही बेस्ट सेलिंग कार
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में पहले 4 नाम छोटी कारों के हैं।
इनमें मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ऊपर रही है, जिसकी 2.12 लाख यूनिट बेची गई।
वैगनआर की बिक्री अन्य कार निर्माता की कुल बिक्री से अधिक रही है।
इस हैचबैक को 1999 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
वैगनआर के बाद, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल क्रमशः मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति बलेनो और मारुति स्विफ्ट रही हैं।