मारुति सुजुकी की नई जिम्नी SUV में मिलेगा महिंद्रा थार से ज्यादा बूट स्पेस
मारुति सुजुकी अपनी ऑफ रोडर नई जिम्नी को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले लीक हुई तस्वीरों में कार के बूट स्पेस को लेकर जानकारी सामने आई है। नई जिम्नी में पहले से ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा। नई SUV में सेकंड रो की सीटों को बिना फोल्ड किए 208 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जबकि फोल्ड डाउन करने के बाद 332 लीटर हो जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका बूट स्पेस महिंद्रा थार के मुकाबले अधिक होगा।
मौजूदा मॉडल से लंबा होगा व्हीलबेस
मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर मॉडल के मुकाबले इसमें लंबा व्हीलबेस और 2 अधिक डोर मिलेंगे। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 103ps की पावर और 134Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प के साथ 4 व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलेगा। कंपनी इसे अगले महीने लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।