कार में कई असुविधाओं का कारण बन सकती है पैनोरमिक सनरुफ, होते हैं ये नुकसान
इन दिनों भारतीय बाजार में विभिन्न टेक्नोलॉजी वाली कारें आ रही हैं। ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए ऑटो कंपनियां कारों में कई फीचर्स देती हैं। गाड़ियों में ग्राहकों को पैनोरमिक सनरुफ का फीचर भी मिलता है। इसकी मदद से लोग कार में भी खुली राइड का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा भी इसके कई फायदे होते हैं। हालांकि, पैनोरमिक सनरुफ वाली कार खरीदने के फायदों के अलावा कई नुकसान भी होते हैं।
क्या होती है पैनोरमिक सनरुफ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैनोरमिक सनरुफ, सनरुफ के विभिन्न प्रकारों में से एक है। यह साधारण सनरुफ के मुकाबले काफी बड़ी होती है। कार की छत का आधे से ज्यादा हिस्सा पैनोरमिक सनरुफ से घिरा होता है। साधारण सनरुफ में केवल एक व्यक्ति खड़े होकर बाहर के मौसम का लुफ्त उठा सकता है। वहीं, पैनोरमिक सनरुफ में एक साथ दो लोग खड़े होकर बाहर के नजारे देख सकते हैं। इनसे लैस कारों की कीमत अधिक होती है।
अधिक गर्म होता है केबिन
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि पैनोरमिक सनरुफ का साइज काफी बड़ा होता है। कार की आधी से ज्यादा छत पैनोरमिक सनरुफ से घिरी होता है। ऐसे में भीषण गर्मियों के मौसम में यह केबिन को अधिक गर्म करती है क्योंकि इससे धूप सीधी कार के भीतर आती है और एयर कंडीशनर को केबिन ठंडा रखने में मुश्किल होती है। इस कारण अधिक गर्म इलाकों में रहने वाले लोगों को पैनोरमिक सनरुफ वाली कारें खरीदने से बचना चाहिए।
हेडरूम हो जाता है कम
पैनोरमिक सनरुफ के कारण केबिन के अंदर की जगह कम नहीं होती है, लेकिन इससे हेडरूम कम हो जाता है। इसका मतलब है कि ड्राइवर और पैसेंजर की सीट और छत के बीच की जगह कम हो जाती है। पैनोरमिक सनरुफ पैनल लगने से यात्रियों और ड्राइवर के सर और छत के बीच में अधिक जगह नहीं होती है। ऐसे में झटका लगने से उनका सिर पैनल से टकरा सकता है। लंबे लोगों को यह समस्या अधिक होती है।
पैनोरमिक सनरुफ से बढ़ जाता है कार का वजन
ऑटो कंपनियां निरंतर कम वजन वाली कारों का निर्माण करने की कोशिश कर रही हैं ताकी ड्राइवर को उन्हें हैंडल करने में आसानी हो। वहीं, पैनोरमिक सनरुफ लगने से कार का वजन काफी बढ़ जाता है। इसके लगने से कार का वजन इतना बढ़ जाता है, जितना कि उसमें एक अधिक यात्री के बैठने से बढ़ेगा। उदाहरण के लिए अगर कार में तीन लोग बैठे हैं तो उसका वजन इसके कारण चार लोगों के बैठने के बराबर होगा।
बारिश में होता है अधिक शोर
जहां एक तरफ पैनोरमिक सनरुफ होने से कार का वजन बढ़ता है। वहीं, इससे कार के अंदर अधिक शोर भी होता है। यह समस्या खासकर बारिश में होती है। बारिश की बूंदे कार की छत पर लगी पैनोरमिक सनरुफ पर गिरती हैं तो काफी तेज आवाज आती है और केबिन के अंदर अधिक शोर होता है। इसी प्रकार बारिश में बड़े ओले आदि पड़ने से उसके टूटने का भी डर रहता है।
टूटने का भी रहता है डर
बारिश के अलावा भी पैमोरमिक सनरुफ वाली कार सुरक्षा के मामले से भी बहुत अच्छी नहीं होती है। हालांकि, अच्छे मैटेरियल से बनी पैनोरमिक सनरुफ इतनी आसानी से नहीं टूटती है, लेकिन अधिक गर्मी के कारण ग्लास की बनी इन सनरुफ के क्रैक होने का डर रहता है। साथ ही कोई भी भारी चीज गिरने से ये आसानी से टूट सकती हैं। इस कारण इन सभी बातों को ध्यान में रखकर पैनोरमिक सनरुफ वाली कार खरीदें।