Page Loader
देश में बिकने वाली हर चौथी कार होती है सनरूफ वाली, बढ़ रही मांग 
देश में ज्यादातर SUVs सनरूफ फीचर्स से लैस आ रही हैं (तस्वीर: हुंडई)

देश में बिकने वाली हर चौथी कार होती है सनरूफ वाली, बढ़ रही मांग 

Jul 24, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

देश में सनरूफ (ग्लास सीलिंग) वाली कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आज ऑटोमोबाइल बाजार में बिकने वाली 4 कारों में से 1 सनरूफ से लैस होती है। कारों के अंदर से मौसम का आनंद लेते हुए बाहर का मनोरम दृश्य देखने के शौकीन इसके लिए जेब ढ़ीली करने के लिए भी तैयार हैं। सनरूफ वाली कारों की मांग 5 सालों में 5 गुना तब बढ़ गई है, जिसने राजनेताओं और रील्स बनाने वालों को काफी आकर्षित किया है।

फीचर 

ज्यादातर SUVs में आ रहा सनरूफ का फीचर 

ऑटोमोटिव मार्केट रिसर्च कंपनी जाटो डायनेमिक्स के आंकड़ों के अनुसार, बाजार में करीब 85 फीसदी SUVs में सनरूफ की सुविधा दी जा रही है। ग्राहकों के रूझान को देखते हुए 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज जैसी छोटी कारों में भी अब सनरूफ पेशकश की है। हालांकि, इसके बाद इनकी कीमत में करीब 50,000 रुपये तक का इजाफा हो गया है, लेकिन ग्राहक अधिक राशि खर्च में नहीं हिचकिचा रहे हैं।