पैनोरमिक सनरूफ वाली कार खरीदने की कर रहे प्लानिंग? ये हैं देश में उपलब्ध सस्ते विकल्प
लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मजा तब और बढ़ जाता है, जब आप एक सनरूफ वाली कार में सफर कर रहे हों। यही वजह है अब देश में सनरूफ वाली गाड़ियों की बिक्री बढ़ने लगी है। कार कंपनियां भी स्टैंडर्ड फीचर के रूप में अपने मॉडलों में सनरूफ जोड़ने लगी हैं। अगर आप भी पैनोरमिक सनरूफ वाली कोई किफायती गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ किफायती मॉडलों की जानकारी लाए हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत 10.7 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली सबसे किफायती गाड़ी है। इसमें एक क्लैमशेल बोनट, एक क्रोम-सराउंडेड ग्रिल, बंपर माउंटेड LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। अंदर की तरफ इस गाड़ी में 5-सीटर केबिन, हेड-अप डिस्प्ले, 9.0 इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और 6 एयरबैग मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर का K-सीरीज, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (103hp/137Nm) और 1.5-लीटर, TNGA, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (114hp/141Nm) का विकल्प है।
हुंडई क्रेटा: कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू
हुंडई क्रेटा भी पैनोरमिक सनरूफ वाली एक दमदार और किफायती गाड़ी है। इसमें क्लैमशेल हुड, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्किड प्लेट्स, रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और 17 इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री की सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 113hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
किआ सेल्टोस: कीमत 10.9 लाख रुपये से शुरू
पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार तकनीक जैसी फीचर्स के साथ किआ सेल्टोस देश में उपलब्ध एक दमदार गाड़ी है। इसमें सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैंप, डिजाइनर 18-इंच व्हील और रैप-अराउंड LED टेललैंप मिलते हैं। इसमें स्पोर्टी डुअल-टोन केबिन, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप और रिक्लाइनिंग रियर सीटें उपलब्ध हैं। किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (113.4hp/144Nm), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (160hp/253Nm) और 1.5-लीटर CRDi डीजल (113.4hp/250Nm) का विकल्प है।
महिंद्रा XUV700: कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV700 में भी पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। साथ ही इसमें C-आकार के DRL के साथ LED हेडलाइट्स, फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल और 18 इंच के पहिये मिलते हैं। इसमें 7 सीटों वाला केबिन, लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, 6 एयरबैग, लेवल -2 ADAS तकनीक और 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम भी है। इस SUV में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन (197hp/380Nm) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (153hp/360Nm) का विकल्प दिया गया है।
टाटा सफारी: कीमत 15.85 लाख रुपये से शुरू
पैनोरमिक सनरूफ वाली गाड़ियों में टाटा सफारी का भी नाम है। इस गाड़ी में मस्कुलर हुड, बंपर माउंटेड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलती हैं। अंदर की तरफ इस SUV में 7-सीटर केबिन एक फॉक्स वुड डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ी 2.0-लीटर क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (178hp/350Nm) के साथ आती है।