अब बिना खरीदे चलाएं फॉक्सवैगन वर्टस, कंपनी ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान
क्या है खबर?
अगर आप बिना अधिक पैसे खर्च किए फॉक्सवैगन वर्टस कार चलाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है।
फॉक्सवैगन अब अपनी वर्टस सेडान कार के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है। यह प्लान पहले केवल कंपनी के टाइगुन SUV पर मिलता था।
इसके तहत आप इस सेडान को बिना डाउन पेमेंट, इंश्योरेंस या दूसरे चार्जेस दिए हर महीने के लिए 27,000 रुपये किराया देकर घर ला सकते हैं।
आइये जानते है इस बारे में क्या जानकारी मिली है।
सब्सक्रिप्शन प्लान
अपनी सभी गाड़ियों पर सब्सक्रिप्शन प्लान प्रदान कर रही फॉक्सवैगन
जानकारी के अनुसार, ग्राहकों तक सब्सक्रिप्शन के माध्यम से गाड़ियां पहुंचाने के लिए फॉक्सवैगन ओमनी चैनल मोबिलिटी सोल्यूशन वाहन लीजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है।
इसके मध्याम से आप कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध किसी भी गाड़ी को सब्सक्रिप्शन के माध्यम से घर ला सकते हैं।
वर्टस कार का किराया 27,000 रुपये प्रति माह से शुरू है, जिसमें ग्राहकों को बीमा, रखरखाव और सड़क के किनारे सहायता जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
जानकारी
24 से 60 महीनों तक के लिए चुन सकते हैं प्लान
इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेवा का लाभ उठाने वाले ग्राहक के पास 24 महीने से 60 महीने के बीच कार्यकाल का विकल्प चुनना होगा और साथ ही सालाना 10,000 किलोमीटर से शुरू होने वाले वार्षिक किलोमीटर विकल्पों को चयन करने की भी सुविधा मिलेगी।
लुक
कैसा है वर्टस का डिजाइन?
फॉक्सवैगन वर्टस में नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, नए LED डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM और एक शार्क फिन एंटीना दिया गया है।
इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 113hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 148hp पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है कार
फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप कनेक्ट के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग, छह एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC और कई अन्य फीचर्स दिए गये हैं।
फॉक्सवैगन वर्टस के शुरुआती मॉडल डायनेमिक लाइन की एक्स-शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल परफॉर्मेंस लाइन की कीमत 17.91 लाख रुपये रखी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जानिए कैसे काम करता है सब्सक्रिप्शन प्लान
इस प्लान को लेने के लिए ग्राहक को पहले से तय की गई अवधि के लिए रिफंड हो सकने वाली सिक्योरिटी राशि और साथ ही एक निश्चित मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके अतिरिक्त ग्राहक को कोई शुल्क नहीं देने होंगे।
इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को गाड़ी की मरम्मत, RTO चार्ज, रजिस्ट्रेशन फीस, रोड टैक्स आदि के लिए अलग से भुगतान नहीं करना होगा। उसे सिर्फ मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा।