स्टेला मोटो बज इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 95,000 रुपये
घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता स्टेला मोटो ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बज लॉन्च कर दिया है। देश में इसे चार रंगों के विकल्प में उतारा गया है। इसके साथ ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तीन साल की वारंटी भी दे रही है। इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 90 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। आइये इस एल्क्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं।
बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलॉय व्हील्स मिलेंगे
डिजाइन की बात करें तो बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एंगुलर-माउंटेड फ्रंट एप्रन,LED हेडलैंप,LED टेललैंप के साथ-साथ टर्न सिग्नल, फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट और पिलर ग्रैब रेल के साथ बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें मिक्स्ड मेटल के पहिए और ट्यूबलेस टायर भी उपलब्ध हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी-थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, सेंटर-लॉकिंग और पैसेंजर फुटरेस्ट बी दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर चलेगी बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा गया है, जो 2.16kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी है। यह सेटअप एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकेगी। इस स्कूटर के चार्जिंग को आसान बनाने के लिए इसमें फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस है बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर क्रमशः डिस्क और ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल टेम्परेचर सेंसर भी हैं, जो ज़्यादा गरम होने की स्थिति में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) को पावर कट करने के लिए अलर्ट करते हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की ओर अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की ओर ट्विन स्प्रिंग शॉकर्स द्वारा है।
फेरारी से भी तेज चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो चुका है पेश
ऑस्ट्रियाई वाहन निर्माता हॉर्विन ने EICMA 2022 में अपने सेनमेंटी 0 (SENMENTI 0) इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। हालांकि, इसकी पक्की जानकारी नहीं है कि भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स जैसे लीन-सेंसिटिव ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 2.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, जो फेरारी पुरोसांग (3.2 सेकेंड) कर से भी तेज है।
क्या है बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत?
स्टेला मोटो बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 95,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस EV को चार ग्रे, मैट ब्लू, रेड और ब्राउन रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है। दुपहिया वाहन की डिलीवरी भी शुरू हो गई है।