RRR के निर्देशक एसएस राजामौली ने खरीदी वोल्वो XC40, जानिए इस कार के फीचर्स
'RRR' और बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली ने नई वोल्वो XC40 कार खरीदी है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है और कार की डिलीवरी लेते हुए उनकी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। राजामौली ने फ्यूजन रेड और ब्लैक रूफ रंग में यह कार खरीदी है। इसके अलावा यह कार मैट ब्लैक, क्रिस्टल वाइट, ग्लेशियर सिल्वर और डेनिम ब्लू रंग में उपलब्ध है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है कार का लुक?
वोल्वो XC40 में प्रीमियम स्पोर्टी लुक मिलता है। इसमें ब्लैक रूफ, ब्लैक-आउट साइड क्लैडिंग और कंपनी के लोगो के साथ क्रोम-फिनिश ग्रिल दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कार डुअल-टोन रंग में उपलब्ध है। साथ ही इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ड्यूल एग्जॉस्ट और हैंड्स-फ्री टेलगेट ओपनिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं, इस कार में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, सिग्नेचर T-आकार के DRLs के साथ LED हेडलैम्प्स और LED टेललाइट्स भी उपलब्ध हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ आती है यह कार
वोल्वो XC40 का T4 मॉडल 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 190bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प भी मिलता है। वर्तमान में कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो वोल्वो XC40 के केबिन में पावर-एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीट्स, लेदर अपहोस्ट्री, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन दिया गया है। कार में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कार में कई एयरबैग, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इस कार की कीमत?
हाल ही में कंपनी ने इस कार की कीमतों में बढ़ोतरी की है। भारत में अब इस कार की शुरुआती कीमत 44.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं, इस कार का मुकाबला BMW X1 और ऑडी Q3 SUVs से है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो कार इंडिया ने बढ़ती इनपुट लागत के कारण अपने सभी SUV और सेडान की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है, जिससे मॉडलों की कीमतें 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक बढ़ गए हैं। नई कीमतें 19 अप्रैल से प्रभावी हैं, इसलिए जिन्होंने 12 अप्रैल, 2022 तक वोल्वो डीलरशिप पर अपनी कार बुक की है उन्हे पुरानी कीमत पर ही कार दी जाएगी।