
अलविदा 2023: लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो से फेरारी 296 GTS, इस साल लॉन्च हुई धांसू स्पोर्ट्स गाड़ियां
क्या है खबर?
भारतीय बाजार ऑटो निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यही वजह है कि यहां हर साल कई गाड़ियां लॉन्च होती हैं।
साल 2023 में भी देश में कई SUVs, सेडान और स्पोर्ट्स गाड़ियां बिक्री के लिए उतारी गई हैं।
आज हम कार गाइड में आपके लिए इस साल लॉन्च हुई कुछ धांसू स्पोर्ट्स गाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं, जो कुछ ही सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
#1
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो: कीमत 8.90 करोड़ रुपये
इसी महीने लेम्बोर्गिनी ने अपनी लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को भारतीय बाजार में उतारा है। इसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बम्पर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, रियर विंग और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं।
रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर का V12 इंजन दिया गया है, जो 9250rpm पर 803bhp की पावर और 6750rpm पर 712Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार करीब 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
#2
लेम्बोर्गिनी उरुस-S: कीमत 4.18 करोड़ रुपये
लेम्बोर्गिनी में 13 अप्रैल, 2023 को अपनी उरुस-S स्पोर्ट्स कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसमें ऑफ-रोड ड्राइव मोड के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
इसमें 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 666hp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट करता है। यह कार 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है।
#3
फेरारी 296 GTS: कीमत 6.24 करोड़ रुपये
इस साल 23 मई, 2023 को फेरारी ने अपनी फेरारी 296 GTS को देश में लॉन्च किया था। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, एक मस्कुलर बोनट, एक चौड़ा एयर डैम और स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स मिलती हैं।
296 GTS में 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज V6 इंजन दिया गया है, जो 654bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें 2-सीटर स्पोर्टी केबिन दिया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर डिजाइनर लाइनिंग जोड़ी गई हैं।
#4
मैकलारेन 750S: कीमत 4.5 करोड़ रुपये
मैकलारेन ने 26 अप्रैल, 2023 को अपनी 2 सीटों वाली स्पोर्ट्स कार मैकलारेन 750S को देश में लॉन्च किया था।
इसमें एयर स्कूप्स के साथ तराशा हुआ हुड, बड़े एयर डैम, स्मूथ LED हेडलाइट्स और रेक्ड विंडस्क्रीन दिया गया है। इसके किनारों पर ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और हल्के काले रंग के अलॉय व्हील भी उपलब्ध हैं।
इसमें 4-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 730hp की पावर और 800nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#5
एस्टन मार्टिन DB12: कीमत 4 करोड़ रुपये
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने 29 सितंबर, 2023 को अपनी DB12 स्पोर्ट्स कार को देश में लॉन्च किया था।
एस्टन मार्टिन DB12 में लंबा बोनट, बड़ी सिग्नेचर ग्रिल, क्रिस्टल-एलिमेंट के साथ DRLs, स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, C-आकार की LED टेललाइट्स और 21-इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसमें 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 670bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।