एस्टन मार्टिन DB12 भारत में हुई लॉन्च, कीमत है 4 करोड़ रुपये से ज्यादा
क्या है खबर?
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने भारत में अपनी नई DB12 को लॉन्च कर दिया है।
सुपर टूरर को इस साल मई में पेश किया गया था और यह कंपनी की DB11 कार का अपडेटेड मॉडल है, जिसे दमदार पावरट्रेन और आरामदायक सुविधाओं के साथ उतारा गया है।
एस्टन मार्टिन DB12 की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला फेरारी की रोमा स्पोर्ट्स कार से होगा।
फीचर
इस फीचर्स के साथ आती है DB12
एस्टन मार्टिन DB12 में लंबा बोनट, बड़ी सिग्नेचर ग्रिल, क्रिस्टल-एलिमेंट के साथ DRLs, स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, C-आकार की LED टेललाइट्स और 21-इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसके केबिन में प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी ड्यूल-टोन केबिन, रेसिंग-स्टाइल बकेट सीट्स, कार्बन फाइबर ट्रिम्स वाला एक फ्लोटिंग-टाइप सेंटर कंसोल दिया है।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार में 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोवर्स और विल्किंस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल भी मिलता है।
पावरट्रेन
DB12 महज 3.5 सेकेंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
2023 एस्टन मार्टिन DB12 में एक 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 670bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया।
यह सुपर टूरर महज 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 325 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।
इस लग्जरी कार की कीमत 4.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।