
हीरो एक्सट्रीम 160R और बजाज पल्सर N160 में से कौन सी बाइक है बेहतर?
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160R को स्टील्थ एडिशन में लॉन्च कर दिया है। इस सेगमेंट में बजाज पल्सर N160 पहले से ही उपलब्ध है।
ये दोनों ही बाइक्स एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी के रूप में पेश हुई हैं और युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए डिजाइन की गई हैं।
इसलिए आज हम एक्सट्रीम 160R और बजाज पल्सर N160 के फीचर्स के बीच तुलना लेकर आए हैं।
डिजाइन
नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती हैं दोनों बाइक्स
डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर N160 एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक को एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, हैजर्ड लाइट स्विच और एरोहेड-शेप्ड मिरर के साथ हाई-सेट हैंडलबार दिए गए हैं।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है हीरो एक्सट्रीम 160R का इंजन
नई बजाज पल्सर NS160 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 15.3hp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हीरो एक्सट्रीम 160R में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 163cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर अधिकतम 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
माइलेज
कौन सी बाइक देती है ज्यादा माइलेज?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हीरो एक्सट्रीम 160R मात्र 4.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
यह एक लीटर पेट्रोल में 40 से 45 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। साथ ही इसमें टो-अवे अलर्ट, ट्रिप की जानकारी, स्पीड अलर्ट और लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी हैं।
वहीं, बजाज पल्सर N160 एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए बजाज पल्सर NS160 और हीरो एक्सट्रीम 160R में सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
वहीं, इनके सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ एक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मैन्युअल रूप से एडजस्ट करने योग्य मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
क्या है इन बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R के नए स्टील्थ एडिश को 1.29 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, बजाज पल्सर N160 बाइक को 1.23 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
पोल