
हीरो एक्सट्रीम 160R को मिला अपडेट, नए फीचर्स से साथ लॉन्च हुई बाइक
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160R को स्टील्थ एडिशन में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने नई एक्सट्रीम 160R बाइक को युवा पीढ़ी के मुताबिक डिजाइन किया है। अपडेट होने के बाद यह बाइक मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम दिखती है।
हालांकि, इसके इंजन को पहले के समान ही रखा गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें हीरो कनेक्ट क्लॉउड तकनीक को शामिल किया गया है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है हीरो हीरो एक्सट्रीम 160R का लुक?
डिजाइन की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक को एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, हैजर्ड लाइट स्विच और एरोहेड-शेप्ड मिरर के साथ हाई-सेट हैंडलबार दिए गए हैं।
बाइक में लाइटिंग के लिए LED सेटअप, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।
इस बाइक को चार- स्पोर्ट्स रेड, पर्ल सिल्वर, वाइब्रेंट ब्लू और मैट ब्लैक रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है।
इंजन
इंजन में नहीं किया गया है किसी भी तरह का बदलाव
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 163cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर अधिकतम 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी है।
यह बाइक मात्र 4.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इसमें टो-अवे अलर्ट, ट्रिप की जानकारी, स्पीड अलर्ट और लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी हैं।
फीचर्स
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस बाइक के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर डिस्क और ड्रम ब्रेक के विकल्प दिए गए हैं। सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए ग्राहको को इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।
मोटरसाइकिल के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ 37mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया गया है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में हीरो एक्सपल्स 160R के नए स्टील्थ एडिश को 1.29 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। देश में इस बाइक का मुकाबला TVS अपाचे 160 और बजाज पल्सर 160 से है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स की कमी के कारण इस साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी हैं।
पिछले हफ्ते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा और MG मोटर्स अपने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थीं। वहीं, हीरो ने भी अपने सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है।
इस साल की शुरुआत से यह पांचवी बार है जब कंपनी अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।