मारुति, हुंडई, टाटा और महिंद्रा करेंगी लाइनअप का विस्तार, पाइपलाइन में हैं ये गाड़ियां
देश में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि इस साल ऑटोमोबाइल कंपनियां एक के बाद एक बेहतरीन गाड़ियां उतार रही हैं। MG कॉमेट, महिंद्रा थार 2WD, और हुंडई आयोनिक-5 जैसी गाड़ियां पहले ही लॉन्च हो चुकी हैं। वहीं हुंडई की एक्सटर, टाटा पंच CNG और बोलेरो नियो प्लस जैसी गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं। आज हम आपके लिए 6 ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा बोलरो नियो प्लस: कीमत करीब 9 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो नियो प्लस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसके फ्रंट लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अब इसमें 9-सीटर केबिन मिलेगा। SUV में रिफ्लेक्टर पैनल छोटे और रियर बंपर का डिजाइन पहले से अलग होगा। नियो प्लस में थार का 2.2-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 130ps का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।
टाटा पंच i-CNG: कीमत करीब 7 लाख रुपये से शुरू
टाटा पंच i-CNG मॉडल का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। इसमें एक क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट-टाइप LED DRL और 16 इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिये जा सकते हैं। अंदर की तरफ इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, कनेक्टेड कार तकनीक, कई एयरबैग और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें CNG-संचालित टियागो और टिगोर के समान ही 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है, जो 85hp/113Nm (पेट्रोल) और 72hp/95Nm (CNG) का आउटपुट देता है।
हुंडई एक्सटर: कीमत करीब 6 लाख रुपये
कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी SUV एक्सटर लॉन्च करने वाली है। यह टाटा पंच को टक्कर देने में सक्षम होगी। इस माइक्रो SUV में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 103ps की पावर और 134Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड का विकल्प मिलेगा। नई कार में कई नए फीचर्स के साथ कनेक्टेड तकनीक और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने की संभावना है।
मारुति एंगेज MPV: कीमत करीब 12 लाख रुपये
मारुति सुजुकी अगले 2 महीनों में भारतीय बाजार में एक नई एंगेज MPV कार लॉन्च करेगी। यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस आधारित 3-पंक्ति वाली कार होगी। सेगमेंट में इसे सबसे ऊपर रखा जाएगा। यह एक हाइब्रिड कार होगी और कंपनी हर महीने इसकी 10,000 यूनिट्स बनाएगी। इसमें दो इंजनों के विकल्प मिल सकते हैं। पहला इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है। दूसरा इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप मिल सकता है।
मारुति सुजुकी जिम्नी: कीमत करीब 10 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोडिंग SUV मारुति सुजुकी जिम्नी को मई में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर, K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 104hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। गाड़ी में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा अल्ट्रोज i-CNG: कीमत करीब 6 लाख रुपये
टाटा अल्ट्रोज i-CNG प्रीमियम हैचबैक में स्लीक ब्लैक-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 16-इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील और रैप-अराउंड टेललाइट्स दी गई हैं। इसके पांच सीटों वाले केबिन में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, कीलेस एंट्री, एंबियंट लाइटिंग, मल्टीपल एयरबैग और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इसे 1.2-लीटर का 'रेवोट्रॉन' इंजन मिला है, जो 85hp/113Nm (पेट्रोल) का आउटपुट देता है। इसके CNG वेरिएंट के पावर आउटपुट अभी तक सामने नहीं आये हैं।