Page Loader
हुंडई की अपकमिंग एक्सटर SUV काे मिलेगा शानदार लुक, डिजाइन रेंडर से उठा पर्दा 
हुंडई एक्सटर SUV में युवाओं लुभाने वाला डिजाइन होगा (तस्वीर:ट्विटर@HyundaiIndia)

हुंडई की अपकमिंग एक्सटर SUV काे मिलेगा शानदार लुक, डिजाइन रेंडर से उठा पर्दा 

Apr 25, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी अपकमिंग SUV एक्सटर के डिजाइन रेंडर से पर्दा उठाया है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने मंगलवार को बताया कि आगामी SUV में युवा को आकर्षित करता एक बोल्ड फ्रंट डिजाइन होगा। एक्सटीरियर में विशिष्ट सिग्नेचर H-LED DRLs, फ्रंट फेस राउंड और ग्रिल पर पैरामीट्रिक पैटर्न मिलेगा। इसके फ्रंट को नया लुक देने के लिए कैरेक्टर लाइन्स को उकेरा गया है। नई गाड़ी का डिजाइन 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' की तर्ज पर विकसित किया गया है।

इंजन

कई फीचर्स से लैस होगी हुंडई की नई SUV 

हुंडई एक्सटर माइक्रो SUV में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 103ps की पावर और 134Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ 4 व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलेगा। नई कार में कई फीचर जोड़ने के साथ कनेक्टेड तकनीक और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने की संभावना है। इसे 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत के आसपास अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।