इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक कारों के लिए नए सेंसर बनाएगी सोनी, 70 प्रतिशत ऊर्जा की होगी बचत
क्या है खबर?
तकनीक उद्योग की दिग्गज कंपनी सोनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। यह कंपनी अब ऑटोमोबाइल क्षेत्र की तकनीक में नया प्रयोग कर रही है।
दरअलसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सोनी ग्रुप कारों के लिए नए सेल्फ-ड्राइविंग सेंसर पर काम कर रहा है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इनका यह सेंसर वर्तमान बाजार में उपलब्ध पारंपरिक सेंसर की तुलना में 70 प्रतिशत कम बिजली का उपयोग करने वाला होगा।
जानकारी
क्या होगा फायदा?
दावा किया गया है कि यह सेंसर भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिजली खपत कम कर उनकी सिंगल चार्ज रेंज में इजाफा करने में मदद करेगा।
इसके लिए सोनी सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने वाली जापान की सबसे बड़ी कंपनी 'टियर IV' द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर के साथ अपने इस नए सेंसर को जोड़ेगी।
इन नए कम बिजली खपत वाले सेंसर और सॉफ्टवेयर से इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में काफी सुधार होगा।
मौजूदा स्थिति
सामान्य इंजन वाले सेंसर का होता है प्रयोग
मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों में अन्य पेट्रोल और डीजल इंजन (ICE) वाले वाहनों के सॉफ्टवेयर और सेंसर तकनीक का इस्तेमाल होता है। स्वाभाविक रूप से यह सेंसर अधिक बिजली की खपत करते हैं, जिससे EVs की सिंगल चार्ज रेंज प्रभावित होती है।
तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ा उपभोक्ता वर्ग होने और दुनिया के बाजार में बड़ी हिस्सेदार होने के बावजूद सोनी की ऑटोमोबाइल क्षेत्र विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों और सेल्फ-ड्राइविंग कार के लिए महत्वाकांक्षा जग-जाहिर है।
सोनी की योजना
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सोनी की योजना
सेंसर का कारोबार इलेक्ट्रिक सेल्फ-ड्राइविंग कारों की तरफ सोनी का एक और कदम है।
सोनी ने हाल ही में होंडा मोटर कंपनी के साथ मिलकर 'सोनी होंडा मोबिलिटी' नामक एक संयुक्त उद्यम की शुरुआत की थी। यह कंपनी उच्च तकनीक और सुविधाओं वाले नए इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास और बिक्री पर काम करेगी।
सोनी का यह नया बनाया गया सेंसर इस संयुक्त उद्यम के वाहनों में पहली बार देखने को मिल सकता है।
जानकारी
खराब मौसम की चेतावनी भी देगा यह सेंसर
सोनी ने अपने इस नए बिजली बचत सेंसर में इमेज पहचानने और रडार तकनीक का भी इस्तेमाल किया है, जिससे बेहद खराब मौसम में EVs पर किसी भी तरह के हानिकारक प्रभाव को कम करने का प्रयास किया जा सके।