ट्रक चलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी कोई दुर्घटना
क्या है खबर?
कार और बाइक चलाना जितना आसान होता है, उतना आसान भारी ट्रक चलाना नहीं होता।
छोटे वाहनों के लिए ड्राइविंग जल्द और आसानी से सीखी जा सकती है, लेकिन भारी वाहन जैसे ट्रक आदि के लिए ड्राइविंग सीखने में भी समय लगता है।
ट्रक चलाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि वह भारी होता है उसके आसपास कई छोटे-छोटे वाहन होते हैं। यहां हमने ठीक तरह से ट्रक चलाने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।
#1
अधिक लोड होने पर स्पीड में न चलाएं
ट्रक काफी भारी होता है और उसमें सामान भी अधिक वजन वाला भरा जाता है।
कई बार तो लोग ट्रक में इतना सामान भर लेते हैं कि वह ओवर लोड हो जाता है। ऐसे में हमेशा धीमी स्पीड में ड्राइविंग करें।
अधिक स्पीड में ड्राइविंग करने से दुर्घटना होने की संभावना होती है। ज्यादा वजन होने से ट्रक को कंट्रोल करने में भी परेशानी आती है।
ऐसे में स्पीड में ड्राइविंग करने से कंट्रोल खोने का अधिक डर रहता है।
#2
लेन बदलते समय दें अधिक ध्यान
ट्रक चलाते समय लोगों को ज्यादा लेन नहीं बदलनी चाहिए। अगर आप एक लेन में चल रहे हैं तो तब तक उसमें चलें, जब तक कि आपको लेन बदलने की जरूरत न हो।
साथ ही लेन बदलते समय साइड मिरर का उपयोग जरूर करें और अपने पीछे आने वाले वाहनों को निकल जाने दें। उनसे उचित दूरी बनाते हुए लेन बदलें।
साथ ही ट्रैफिक नियम भी फॉलो करें। सड़क खाली होने पर भी ग्रीन लाइट होने की इंतजार करें।
#3
वाहनों से उचित दूरी बनाकर चलें
ट्रक चलाते समय वाहनों से उचित दूरी बनाकर चलें। जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि ट्रक के भारी होने के कारण उन्हें कंट्रोल करना इतना आसान नहीं है।
इस बात का ध्यान रखते हुए अगर अन्य वाहनों से उचित दूरी में चलेंगे तो उनके अचानक ब्रेक लगाने या स्पीड कम करने पर ट्क ड्राइवर को उसे रोकने या कंट्रोल करने का समय मिल जाएगा।
इसके साथ ही मुड़ते समय इंडिकेटर देने का जरूर ध्यान रखें।
#4
लगातार कई घंटो तक न करें ड्राइविंग
ट्रक चलाते समय काफी थकान हो जाती है। ज्यादातर लोग लंबे सफर के लिए ट्रक चलाते हैं और उन्हें लगता है कि जल्द से जल्द अपनी मंजल तक पहुंच जाएं।
ऐसा न करें और छोटे-छोटे ब्रेक लें। इससे आपको ज्यादा थकान नहीं होगी और ड्राइविंग करते समय आपका पूरा फोकस सड़क पर रहेगा।
इसके अलावा आपको ट्रक को पार्क करते समय भी ध्यान रखना चाहिए ताकि उसे निकलाते समय परेशानी न हो।
इन बातों का ध्यान रख आप सुरक्षित रहेंगे।