स्कोडा अगले साल पेश करेगी नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जानिए किस मॉडल में मिलेगा
कार निर्माता स्कोडा अगले साल अपनी गाड़ियों में नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पेश करने की तैयारी कर रही है। नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कुशाक फेसलिफ्ट के साथ आने की उम्मीद है। यह वर्तमान में फॉक्सवैगन और स्कोडा दोनों कारों में काम कर रहे 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स की जगह लेगा। नया गियरबॉक्स 300Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। लॉन्च होने के बाद यह गियरबॉक्स इसे सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली पावरट्रेन बना देगा।
नए गियरबॉक्स से मिलेगा यह फायदा
स्कोडा का नया गियरबॉक्स 1.5-लीटर इंजन में पेश होगा, जिससे टॉर्क 250Nm से बढ़कर 300Nm हो जाएगा। इससे ड्राइविंग क्षमता और माइलेज में भी सुधार होने की उम्मीद है। वर्तमान में स्कोडा स्लाविया AT का माइलेज 19.36 किमी/लीटर है, जबकि कुशाक AT का माइलेज 18.86 किमी/लीटर है। कार निर्माता ने यह भी संकेत दिया है कि वह कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए गियरबॉक्स को स्थानीय स्तर पर बनाने पर काम कर रहा है। यह आइसिन AQ300 गियरबॉक्स होगा।
मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प हो चुका बंद
स्कोडा ने 1.5-लीटर इंजन के लिए मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प बंद कर दिया है और अब यह केवल 2-पैडल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। इस कदम से स्कोडा को अपनी अधिक प्रीमियम पेशकशों कीमत कम रखने में मदद मिलेगी। स्कोडा कुशाक और स्लाविया अब केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए गए हैं। नए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कुशाक फेसलिफ्ट को 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।