टेस्टिंग के दौरान दिखी 2021 में आने वाली स्कोडा विजन IN, जानिये कैसा है डिजाइन
क्या है खबर?
स्कोडा अगले साल भारत में कई कारें लॉन्च करने वाली है। कंपनी की आने वाली नई मिड रेंज विजन IN को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
कंपनी अपनी इस किफायती कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में अगले साल के मध्य में लॉन्च कर सकती है।
हालांकि, अभी स्कोडा ने इसकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं, लेकिन टेस्टिंग के दौरान दिखी विजन IN के लुक के बारे में काफी जानकारी मिली है।
आइये, विस्तार से जानें।
डिजाइन
एलॉय व्हील्स के साथ लॉन्च होगी कार
स्कोडा विजन IN को कंपनी के MQB A0-IN मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
इसमें वर्टिकल स्लैट्स, मस्कुलर बोनट और चौड़ा सेंट्रल एयर डैम लगाया गया है।
लाइटिंग के लिए स्कोडा की इस नई सब कॉन्पैक्ट SUV में LED हेडलाइट्स लगे होंगे और एल आकार के LED टेललैंप्स लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही कार में इंडिकेटर माउंटेड ORVM के साथ-साथ एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
केबिन
केबिन भी होगा शानदार
जानकारी के लिए बता दें कि स्कोडा विजन IN बाहर से दिखने में जितनी शानदार लगती है, उतना ही उसका केबिन भी आकर्षक होगा।
स्कोडा की इस नई कार के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी।
साथ ही स्लोपिंग सेंटर कंसोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगा होगा।
कार में नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल होगा।
इंजन
दिया जाएगा दमदार इंजन
यदि स्कोडा विजन IN के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देगी, जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा।
यह सात स्पीड DSG गियरबॉक्स के लिए आएगा।
इसके साथ बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कार में कई एयरबैग, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाएगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
भारत में स्कोडा विजन IN की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, देश में इसे 10 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में लॉन्च किया जा सकता है।