स्कोडा काइलाक की कितनी हो सकती है कीमत? कंपनी ने दिए यह संकेत
स्कोडा की आगामी कॉम्पैक्ट SUV काइलाक की भारतीय बाजार में कीमत को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक, इसकी कीमत देश में मौजूदा इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के लगभग बराबर होगी। काइलाक की कीमत को लेकर एक्सचेंज4मीडिया से बातचीत में स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक पेट्र जनेबा ने संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि काइलाक को प्रतिस्पर्धी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। ताकि, यह मारुति, हुंडई और टाटा जैसे कंपनियों की गाड़ियों से मुकाबला कर सके।
काइलाक की बिक्री को लेकर इतना रखा है लक्ष्य
कंपनी ने निदेशक जनेबा ने कहा, "हमारा ध्यान सब-फोर मीटर सेगमेंट पर है, जिसमें सबसे अधिक बिक्री क्षमता है। इससे स्कोडा के लिए महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल करना आवश्यक हो जाता है।" उन्होंने आगे कहा, "स्कोडा काइलाक की कीमत सीमा भारतीय कार निर्माताओं द्वारा बनाई गई अन्य SUVs के बराबर होगी।" स्कोडा ने प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करते हुए SUV की पहले साल में ही 1 लाख का बिक्री आंकड़ा हासिल करने का लक्ष्य तय किया है।
काइलाक की बिक्री को लेकर यह है कंपनी की योजना
स्कोडा का लक्ष्य नई काइलाक को भारत में टियर-III और टियर-IV शहरों में बेचने की योजना है, जिसकी लिए वह डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करेगी। साथ ही कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित प्लांट में बनी काइलाक को विदेशों में भी निर्यात करेगी। यह गाड़ी 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगी और टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO से मुकाबला करेगी। ऐसे में इसकी शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।