स्कोडा काइलाक में मिलेगी सिंगल-पेन सनरूफ, टेस्टिंग में दिखी झलक
कार निर्माता स्कोडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली अपनी आगामी सब-कॉम्पैक्ट SUV के नाम का खुलासा किया है। यह स्कोडा काइलाक नाम से दस्तक देगी। अब इसे पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में इस गाड़ी के बारे में नई जानकारी सामने आई है। इसे रूफ रेल्स और शार्क-फिन एंटीना और सिंगल-पेन सनरूफ के साथ देखा गया है। खुली छत पर भी लाल या नारंगी रंग दिखाई देता है।
ऐसा होगा काइलाक का एक्सटीरियर
काइलाक का डिजाइन स्कोडा कुशाक से मिलता-जुलता है, जिसमें हर तरफ स्पष्ट रेखाएं और किनारे पर एक प्रमुख सोल्डर लाइन भी है। लेटेस्ट कार में पारंपरिक स्कोडा ग्रिल के साथ स्प्लिट LED हेडलाइट और DRLs, थोड़े रेक्ड C-पिलर्स और टेलगेट-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर मिलेगा। इसके अलावा गाड़ी में पीछे की तरफ उल्टे L-आकार के LED टेललाइट्स होंगे, जिन्हें डिजाइन कुशाक के समान शार्प और एंगुलर लुक दिया गया है। साथ ही SUV में आकर्षक डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी होंगे।
कुशाक जैसा हो सकता है पावरट्रेन
काइलाक को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसका उपयोग कुशाक के लिए किया जाता है। इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जोड़ा जाएगा। यह सेटअप 178NM का पीक टॉर्क और 113bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है और यह किआ सोनेट, महिंद्रा XUV3XO, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन से मुकाबला करेगी।