स्कोडा करेगी अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार, 2026 तक लॉन्च करेगी 6 नए वाहन
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना साल 2026 तक कुल 6 नए ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की है। इनमें सात सीटों वाली फैमिली कार विजन 7S के अलावा एक कॉम्पैक्ट SUV, स्कोडा एनाक और एक छोटी कार भी शामिल है। कंपनी सबसे पहले अपनी स्कोडा एनाक को लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में इस सभी गाड़ियों का टीजर इमेज भी जारी किया था।
स्कोडा एनाक iV और एनाक कूपे
स्कोडा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एनाक RS को भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे भारतीय बाजार में बिना स्टीकर के टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया था। इस इलेक्ट्रिक कार को MEB मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 82kWh बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। यह कार मात्र 6.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च करेगी।
स्कोडा विजन 7S
स्कोडा विजन 7S इलेक्ट्रिक कार को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यह एक मल्टी पर्पज कार (MPV) है, जिसके फ्रंट मस्कुलर बोनट के बिल्कुल नीचे ग्रिल की जगह एक काली मोटी पट्टी दी गई है, जो इसे एक हाई-टेक और स्पोर्टी लुक देती है। इसमें 89kWh की बैटरी दी गई है। यह WLTP के वैश्विक मानकों के आधार पर सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर से अधिक की रेंज निकाल सकती है।
स्कोडा एलरॉक
स्कोडा एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक वाहन पर भी काम कर रही है। इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, क्रोम्ड विंडो लाइनिंग, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 82kWh बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। यह कार मात्र 6.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
स्कोडा एस्टेट और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी SUV
स्कोडा एक स्कोडा एस्टेट इलेक्ट्रिक 7-सीटर गाड़ी पर भी काम कर रही है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज में करीब 700 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। उसमें आरामदायक केबिन और कई लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। स्कोडा एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी पर भी काम कर रही है। यह करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। कंपनी इन दोनों गाड़ियों को 2026 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।