स्कोडा सुपर्ब भारत में जल्द करेगी वापसी, अनौपचारिक तौर पर शुरू हुई बुकिंग
कार निर्माता स्कोडा आने वाले महीनों में अपनी मौजूदा जनरेशन की सुपर्ब सेडान को फिर से भारत में लाॅन्च कर सकती है। कंपनी इसे सीमित संख्या में बेचेगी। इसके लिए कई डीलर्स ने अनौपचारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस बार गाड़ी को स्थानीय रूप से असेंबल करने की बजाय कंपनी आयात कर बेचेगी। दरअसल, स्कोडा सुपर्ब को देश में 1 अप्रैल को लागू हुए BS6 फेज-II उत्सर्जन मानकों के चलते बंद कर दिया गया था।
अपडेटेड इंजन के साथ आएगी सुपर्ब
2001 में लॉन्च हुई इस गाड़ी ने प्रीमियम सेडान सेगमेंट में काफी लोकप्रियता हासिल की है। ऑक्टोकार की रिपोर्ट के अनुसार, स्कोडा सुपर्ब को अपडेटेड 2.0-लीटर TSI इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह पावरट्रेन 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ अधिकतम 190hp की पावर देता है। इसे बिना होमोलोगेट किए लाया जाएगा। इसलिए यहां इसकी 2,500 यूनिट ही बिकेंगी और कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की संभावना है।
नई स्कोडा सुपर्ब पर चल रहा काम
स्कोडा अब चौथी जनरेशन की सुपर्ब को लाने की तैयारी कर रही है। यह जल्द ही वैश्विक स्तर पर दस्तक देगी। आगामी सुपर्ब अधिक सुविधाओं से लैस होगी और इसे केवल टॉप-स्पेक L&K ट्रिम में पेश किया जाएगा। लेटेस्ट कार में ADAS के साथ लेन-कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी होंगे। इसमें 3 बाहरी पेंट शेड- रोसो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक का विकल्प मिलेगा। इसमें कोलंबस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।