स्कोडा की सबकाॅम्पैक्ट SUV इन फीचर्स के साथ देगी दस्तक, टेस्टिंग में दिखी झलक
स्कोडा भारत में अपनी नई सब फोर-मीटर SUV लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए टेस्टिंग चल रही है और हाल ही में इसे देखा गया है। सामने आए वीडियो में गाड़ी के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आई है। इसका डिजाइन दूसरे स्कोडा माॅडल्स जैसा ही प्रतीत होता है। इसमें स्कोडा कुशाक जैसी मस्टैश ग्रिल, ट्विन-पॉड LED हेडलाइट, LED DRLs, गढ़ा हुआ निचला बंपर, क्लैमशेल बोनट, टर्न इंडिकेटर्स के साथ बड़े ORVMs और हनी-कॉम्ब ग्रिल है।
ऐसे होंगे इस गाड़ी के फीचर
आगामी स्कोडा SUV में मोटे C-पिलर के साथ एक मजबूत शोल्डर लाइंस नजर आती हैं। रूफ रेल्स और बॉडी क्लैडिंग क्रॉसओवर लुक देती हैं। साथ ही C-आकार का LED सिग्नेचर आकर्षक है, लेकिन इंडीकेटर और रिवर्स लाइट हैलोजन लगती हैं। लेटेस्ट कार में कवर के साथ स्टील के पहिये हैं और केबिन में एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नजर आता है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी होंगी।
आगामी कार में मिलेगा केवल एक इंजन
स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV को सुरक्षा के लिहाज से ADAS, रियर डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस किया जा सकता है। इसके अलावा, सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर मिलने की संभावना है। इसमें केवल 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर का विकल्प होगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।