
स्कोडा ने भारत में बंद की अपनी ये शानदार कार, पिछले साल ही हुई थी लॉन्च
क्या है खबर?
ऑटोमेकर स्कोडा ने भारत में अपनी रैपिड सेडान के राइडर प्लस वेरिएंट को बंद कर दिया है।
आपको बता दें कि इसे पिछले साल पेश किया गया था और इसे बेस-एंड राइडर मॉडल से ऊपर रखा गया था।
रैपिड राइडर प्लस वैरिएंट को बंद करने के पीछे का कारण अभी कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है। हालांकि, इसका कारण देश में सेमी-कंडक्टरों की चल रही कमी हो सकती है।
तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
एक्सटिरीयर
कार को दिया गया था मस्कुलर बोनट
स्कोडा रैपिड राइडर प्लस को बेहद शानदार लुक दिया गया था।
इसमें ढलान वाली छत, क्रोम ग्रिल, मस्कुलर बोनट, एक बड़ा एयर वेंट, हेडलाइट्स के साथ-साथ रैप अराउंड टेललैंप्स भी लगाई गई थीं।
स्कोडा रैपिड न्यू 1.0 TSI राइडर प्लस कार में रियर विंडो डिफॉगर के अलावा पावर विंडोज भी लगा हुआ था।
इसके अलावा स्कोडा की नई कार अडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से भी लैस था और इसका व्हीलबेस 2,552mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 116mm का था।
इंटीरियर
केबिन में थे सारे डिजिटल फीचर्स
रैपिड सेडान राइडर प्लस वेरिएंट की केबिन में पांच अपहोल्स्ट्री फैब्रिक के साथ ही पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ था।
कनेक्टिविटी के लिए कार में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, और मिरर लिंक जैसे फीचर थे।
इसके अलावा कार इन फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस किया गया था।
सुरक्षा के लिए इसमें ट्विन एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EBD के साथ ABS और एक रियर व्यू कैमरा भी दिया गया था।
इंजन
कार में दिया गया था दमदार इंजन
स्कोडा रैपिड राइडर में दमदार इंजन दिया गया था।
इस कार में 999cc का BS6 मानक वाला TSI पेट्रोल इंजन लगा था और यह 18.97 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती थी।
इसके अलावा कार 6-स्पीड गियर बॉक्स और FWD सिस्टम से भी लैस थी।
स्कोडा की इस नई कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया था, जो 5,000 से 5,500rpm पर 108.62bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने की क्षमता रखता था।
सेफ्टी फीचर्स
कई सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस थी राइडर प्लस
इस कार में सेफ्टी फीचर्स के रूप में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी दिया गया था।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रैपिड न्यू 1.0 TSI राइडर प्लस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए थें।
वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी था।
जानकारी
ये थी राइडर प्लस की कीमत
स्कोडा रैपिड राइडर प्लस को मिडिल क्लास जनता के लिए लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होती थी, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल मोंटे कार्लो AT की कीमत 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।