नई स्कोडा कुशाक के बाद लाॅन्च होगी स्लाविया फेसलिफ्ट, जानिए क्या मिलेगा नया
कार निर्माता स्कोडा अगले साल की शुरुआत में अपनी नई कुशाक SUV लॉन्च करने के बाद स्लाविया का अपडेटेड मॉडल पेश करेगी। आगामी नई स्कोडा स्लाविया में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा फीचर अपडेट के साथ नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। इस मिडसाइज सेडान को भारत 2.0 कार्यक्रम के तहत मार्च, 2022 में लॉन्च किया गया था। स्लाविया भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन वर्टस, हुंडई वरना, होंडा सिटी, मारुति सियाज जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।
नई डिजाइन भाषा में आएगी स्लाविया फेसलिफ्ट
डिजाइन के मामले में आगामी स्लाविया फेसलिफ्ट नई सुपर्ब और ऑक्टेविया के समान डिजाइन भाषा अपनाने की उम्मीद है, जो वर्तमान में बिक्री पर स्कोडा की सबसे लोकप्रिय सेडान हैं। आगामी लेटेस्ट कार में नए डिजाइन की हेडलाइट्स, ग्रिल और नया फ्रंट बंपर मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में नए इंटीरियर ट्रिम्स और पेंट स्कीम्स के साथ 360-डिग्री कैमरा, बेहतर कनेक्टेड कार फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, रियर डिस्क ब्रेक और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं मिलने की भी संभावना है।
गाड़ी में मिलेगा नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प मौजूदा के समान एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन (114 bhp/178Nm) होगा, जो ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनर्वटर से लैस होगा। दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI EVO टर्बो पेट्रोल इंजन (148 bhp/250 Nm) होगा, जिसमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होगा। दूसरे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स की जगह नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जो अधिक माइलेजे प्रदान करेगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा की 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।