Page Loader
स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV टेस्टिंग में आई नजर, मिलेंगी ये सुविधाएं
स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV अगले साल मार्च में दस्तक देगी (तस्वीर: एक्स/@SirishChandran)

स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV टेस्टिंग में आई नजर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Jun 25, 2024
12:02 pm

क्या है खबर?

देश में सब-4 मीटर SUVs की बढ़ती मांग को देखते हुए स्कोडा भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV ला रही है। इसे हाल ही में स्कोडा कुशाक के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे दोनों गाड़ियों की तुलनात्मक जानकारी सामने आई है। आगामी गाड़ी आकार में कुशाक से छाेटी है और लंबाई 4-मीटर से छोटी होगी, लेकिन LED टेल लाइट्स इसी के समान हैं। गाड़ी में कुशाक की ठोस बॉडी क्रीज की जगह शीर्ष पर स्मूथ शीट मैटल दिया है।

एक्सटीरियर 

डिजाइन में मिलेगी कुशाक और स्लाविया की झलक

स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV में कुशाक और स्लाविया के साथ साझा किया गया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा, जिससे अधिकांश डिजाइन संकेत इन गाड़ियों से मिलते-जुलते होंगे। इसमें वर्टीकल स्लैट्स से सजी विशिष्ट ग्रिल, स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप कुशाक के समान है, जबकि बंपर में विशिष्ट ट्विक्स के साथ इंडीकेटर को LED DRLs के अंदर रखा है। इसके अलावा, इसमें स्कोडा के विशिष्ट स्टाइलिंग बिट्स मिलते हैं और पीछे कनेक्टेड टेल लैंप सेटअप मिलने की उम्मीद है।

ADAS

गाड़ी में मिल सकती है लेवल-2 ADAS तकनीक 

इस कॉम्पैक्ट SUV के उच्च वेरिएंट में कुशाक की कई एडवांस सुविधाओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है। इनमें 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीटें, वायरलेस चार्जिंग पैड और TPMS शामिल हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेवल-2 ADAS की पेशकश करने की संभावना है। यह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसे मार्च, 2025 में 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।