स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV काइलाक नाम से देगी दस्तक, जारी किया टीजर
क्या है खबर?
स्कोडा ने भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली अपनी आगामी कॉम्पैक्ट SUV के नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। यह गाड़ी स्कोडा काइलाक नाम से दस्तक देगी।
इसको लेकर एक टीजर जारी किया है। यह नाम कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए 'नेम योर स्कोडा' अभियान के आधार पर शार्टलिस्ट किए नामों में से चुना गया है।
भारतीय बाजार में यह टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा 3XO जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
डिजाइन
ऐसा होगा नई काइलाक का डिजाइन
स्कोडा काइलाक स्प्लिट LED हेडलाइट यूनिट और LED DRL स्ट्रिप्स के साथ आएगा और बीच में मामूली बदलावों के साथ स्कोडा ग्रिल होगी।
पीछे की तरफ, LED टेललाइट और स्कोडा कुशाक जैसा बंपर, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है।
इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन और ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के विकल्प दिए जा सकते हैं।
लेटेस्ट कार की अगले साल लॉन्च होगी और कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहेगी।
ट्विटर पोस्ट
स्कोडा टीजर जारी कर की नाम की घोषणा
The wait is over! We asked India to #NameYourSkoda for the all-new compact SUV. After an outstanding response, it is time to reveal the name that will mark the beginning of the #SkodaIndiaNewEra. Watch the film to find out:
— Škoda India (@SkodaIndia) August 21, 2024
Stay tuned for the 10 winners names. pic.twitter.com/8kAGbAENL9