स्कोडा काइलाक बनाम टाटा नेक्सन: दोनों में से कौन-सी है पैसा वसूल कॉम्पैक्ट SUV?
कार निर्माता स्कोडा ने पिछले दिनों अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV काइलाक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के लिए 2 दिसंबर को बुकिंग खोली जाएगी और डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। नई स्कोडा काइलाक को 4 ट्रिम्स- क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में पेश किया है। यह भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से समझें कि दोनों में से आपके लिए कौन-सा सही विकल्प है।
लुक में दोनों गाड़ियां हैं आकर्षक
लुक की बात करें तो काइलाक का डिजाइन स्कोडा कुशाक से प्रेरित है, जिसमें ब्लैक-आउट बटरफ्लाई ग्रिल और स्प्लिट LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रिस्टलीय LED टेललैंप और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कोडा काइलाक 5 रंगों- ऑलिव गोल्ड, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन नई स्लिमर ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलैंप और Y-आकार की LED टेललाइट्स, स्पोर्टी डायमंड-कट 16-इंच अलाॅय व्हील्स और बॉडी क्लैडिंग के साथ आती है।
इन सुविधाओं से लैस है दोनों गाड़ियां
इंटीरियर देखें तो काइलाक में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर 6-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल हवादार सीट्स के साथ ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा है। इसमें 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच की टचस्क्रीन, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा है। दूसरी तरफ नेक्सन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और हवादार फ्रंट सीट्स शामिल हैं। इसके अलावा, चमकदार टाटा लोगो और AC कंट्रोल के साथ नया टच पैनल है।
सेफ्टी के लिए दोनों में मिलती हैं ये सुरक्षा सुविधाएं
यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों SUVs में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और EBD के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। काइलाक में मल्टी-कोलेजन ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसी नई सुरक्षा सुविधाएं पेश की गई हैं। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स की गाड़ी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
दोनों गाड़ियों में ऐसे हैं पावरट्रेन
काइलाक में एक 1.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। हालांकि, अभी तक इसके माइलेज आंकड़े सामने नहीं आए हैं। दूसरी तरफ नेक्सन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (118bhp/170Nm) और 1.5-लीटर, टर्बो डीजल इंजन (113bhp/260Nm) से लैस है। यह मैनुअल, AMT और DCT गियरबॉक्स विकल्पों से लैस है। यह 24.08 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
नेक्सन से किफायती है काइलाक
स्कोडा काइलाक की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये है, जबकि अन्य वेरिएंट की कीमत का खुलासा बाद में होगा। दूसरी तरफ नेक्सन की कीमत 8 लाख से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है। दोनों गाड़ियां आकर्षक लुक, एक जैसे फीचर्स और सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती हैं। किफायती होने के कारण स्कोडा कार अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर, आप डीजल मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसमें केवल नेक्सन ही विकल्प है।