स्कोडा काइलाक के लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा की पिछले दिनों लॉन्च हुई काइलाक के लिए अनौपचारिक तौर पर कुछ डीलर्स ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी।
अगर, आप इस तारीख तक नहीं रुकना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर बुकिंग के बारे में पता लगा सकते हैं।
पिछले दिनों कंपनी ने एक विशेष काइलाक क्लब की घोषणा की थी, जिसकी सदस्यता लेने वाले ग्राहकों को बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी।
खासियत
काइलाक का ऐसा है डिजाइन
स्कोडा काइलाक को 6 नवंबर को वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और भारतीय बाजार के लिए इसके बेस वेरिएंट की कीमत भी घोषित कर दी गई।
काइलाक को 4 वेरिएंट- क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज के साथ 5 रंगों- ऑलिव गोल्ड, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट में पेश किया गया।
लेटेस्ट कार में LED DRL के साथ स्प्लिट-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और तितली के आकार की ग्रिल मिलती है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है काइलाक
कॉम्पैक्ट SUV में वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड 6-तरफा एडजेस्टेबल इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स मिलती हैं।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, TPMS, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और ESC जैसे फीचर शामिल हैं।
काइलाक को 1.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।