स्कोडा काइलाक का अक्टूबर तक शुरू होगा उत्पादन, जानिए क्या है कंपनी का लक्ष्य
कार निर्माता स्कोडा की भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट SUV काइलाक का उत्पादन इस साल अक्टूबर तक शुरू किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो कंपनी की स्कोडा काइलाक की हर महीने लगभग 4,000 से 5,800 गाड़ियों का निर्माण करने की योजना है, जो एक साल में 50,000 से 70,000 तक होगी। शुरुआत में इसे घरेलू बाज़ार में बेचा जाएगा और बाद में यह कॉम्पैक्ट SUV विदेशों में भी निर्यात होगी।
मॉडर्न सॉलिड डिजाइन वाली पहली गाड़ी होगी काइलाक
काइलाक को स्कोडा कुशाक और स्लाविया के समान MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर चाकन प्लांट में तैयार किया जाएगा। गाड़ी के डिजाइन को लेकर स्कोडा का कहना है कि काइलाक भारत में विशिष्ट SUV विशेषताओं के साथ ब्रांड की 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन भाषा लाने वाला पहला मॉडल होगा। इसमें स्प्लिट हेडलैंप और वर्टिकल स्लैट्स के साथ चौड़ी ग्रिल मिलेगी। इसका व्हीलबेस कुशाक की तुलना में थोड़ा छोटा होगा, लेकिन इंटीरियर काफी हद तक मिलता-जुलता होने की उम्मीद है।
ऐसा होगा काइलाक का पावरट्रेन
आगामी काॅम्पैक्ट SUV को पावर देने के लिए 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क देगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प होगा। इसमें 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट के साथ कुशाक और स्लाविया की तुलना में अधिक सुविधाएं मिलेंगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है। यह हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा से मुकाबला करेगी।