स्कोडा काइलाक ने क्रैश टेस्ट में हासिल की 5-स्टार रेटिंग, जानिए इसके सेफ्टी फीचर
क्या है खबर?
स्कोडा की हाल ही में लॉन्च हुई काइलाक SUV ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।
इसके साथ ही यह भारतीय बाजार में सबसे सुरक्षित सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। इसके फीचर लोडेड प्रेस्टीज MT वेरिएंट का परीक्षण किया गया और BNCAP में पेश की गई यह स्कोडा की पहली गाड़ी है।
अब यह 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी महिंद्रा XUV 3XO को टक्कर देने के लिए तैयार है।
सेफ्टी फीचर
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है काइलाक
काइलाक के सभी वेरिएंट में 25 से अधिक मानक सुरक्षा सुविधाओं के साथ हॉट स्टैम्प्ड स्टील पैनल, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर दिए हैं।
इसके अलावा मल्टी कोलिजन ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, सीटबेल्ट प्रेटेंसर और रिमाइंडर भी है।
इसमें हिल होल्ड कंट्रोल और एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ रियर पार्किंग कैमरा भी जोड़ा गया है।
कीमत
इतनी है काइलाक की कीमत
स्कोडा काइलाक को भारत-विशिष्ट MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे MQB 27 कहा जाता है। इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 10.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।
इस गाड़ी की कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होकर 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।